हरदोई के पंडित पुरवा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कीचड़ व गंदगी के साम्राज्य में स्थापित हैं जिसको लेकर एक वकील व ग्रामीण कलेक्टर धरने पर बैठे हैं । वकील का कहना है कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता को समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ता ने जब तक साफ सफाई नहीं हो जाती तब तक धरने से ना उठने का बयान दिया है।
हरदोई के जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने धरने पर बैठे पंडित पुरवा निवासी धनीराम वर्मा जो की अधिवक्ता है कुछ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।अधिवक्ता के धरने पर बैठने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट बंदिता श्रीवास्तव उन्हें समझाने पहुंचे लेकिन अधिवक्ता नहीं माने।अधिवक्ता श्री पाल का स्पष्ट आरोप है के उनके ग्राम सभा के प्रधान पति हामिद खां उर्फ़ गबरु जातिगत भावना के कारण अंबेडकर पार्क से जबरिया गंदा पानी निकाल रहा है जिससे वहां पर गंदगी का साम्राज्य है।
कहा है कि बाबा साहब का जन्म उत्सव 14 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन इस बार लाख कहने के बावजूद कई बार शिकायत हुई उस बावजूद साफ सफाई नहीं की गई है बल्कि पार्क में छोड़ दिया क्या गंदा पानी भरा हुआ है।वही ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शिकायत पर फर्जी आख्या लगाकर भेज दिया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है।अधिवक्ता का कहना है जब तक अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई नहीं हो जाएगी धरने से नहीं हटेंगे।