दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का श्री योगी ने किया अनावरण

लखनऊ में बख्शी का तालाब स्थित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने सम्बोधित किया । श्री योगी ने कहा कि 11 फरवरी, 2018 को पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है । वर्ष 1991 में इस संस्थान का नाम पण्डित जी के नाम पर रखा गया था ।
मुख्यमन्त्री ने आगे कहा कि विगत 27 वर्षों में यहां पर उनकी मूर्ति अथवा किसी अन्य स्मारक की स्थापना नहीं हो सकी । पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर इस संस्थान में उनकी मूर्ति की स्थापना सराहनीय है । पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी भारत माता के महान सपूत थे । प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि उनकी जन्मभूमि और परिनिर्वाण भूमि दोनों ही उत्तर प्रदेश में हैं । पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद के प्रणेता थे । उन्होंने अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करने वाली विचारधारा दी ।