एसटीएफ को नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने में मिली कामयाबी

एसएसपी श्री सुभाष सिंह बघेल के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना कैंटपुलिस ने 10 कुंतल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । इस तरह एस टी एफ उत्तर प्रदेश को नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है । विशेष दस्ते ने मादक पदार्थों के सीथ ही दो तस्करों को भी रंगे हाथों पकड़ा है । एस टी एफ को कल 48 लाख रूपए की कीमत वाले 8 कुन्तल गाँजे की खेप ले जाए जा रहे ट्रक (UP 42 BT 0823) सहित पकड़ने में सफलता मिली है । पकड़े गए तस्करों में एक उत्तर प्रदेश का तथा दूसरा बिहार का रहने वाला है । अपराधियों के पास तलाशी के दौरान दो ड्राइविंग लाइसेन्स, एक मतदाता पहचान पत्र के साथ ही नकद 1605 रूपए बरामद हुए हैं । पड़े गए तस्करों के नाम श्रीराम पुत्र माताबदल और राहुल कुमार साहनी पुत्र मुसाफिर साहनी हैं । जहाँ श्रीराम उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में थाना कैण्ट का रहने वाला है वहीं राहुल बिहार में समस्तीपुर जिले के थानाक्षेत्र उजियारपुर के बलीरामपुर कारहने वाला है ।