राहुल गांधी के काफिले पर गुजरात में पथराव

गुजरात- बनासकांठा में बाढ़ पीडितो से मिलने गये राहुल गांधी के काफिले पर अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया । राहुल गांधी की गाड़ी पर भी पत्थर फेंका गया । इसके बाद राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए गये । घटना पर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि इन काले झण्डों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं । हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे । सीमेण्टेड ईंटों से किए गए इस हमले में राहुल गाँधी को कोई चोट नहीं आयी है ।