भागवतकथा मे सुदामा और कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुन श्रोता हुए भावविभोर

सुनेल:- वीर हनुमान मंदिर आश्रम प्रथम कॉलोनी महुडिया तिराहा देवनगर के पास सामिया में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के सातवें दिन कथावाचक पण्डित प्रमोद जी शर्मा श्रीधाम वृंदावन ने कथा के दौरान सुदामा श्रीकृष्ण की कथा का प्रसंग सुनाया उन्होंने कहा कि आज लोग मित्रता मात्र अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब सुदामा कृष्ण सी मित्रता नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि पति यदि सत्कर्म करता है तो पत्नी को घर बैठे आधा पुण्य लाभ मिल जाता है क्योंकि पत्नी अर्धांगिनी होती है।इसलिए पत्नी को चाहिए कि वे अपने पति से अधिक से अधिक सत्कर्म करावें।

कथा के दौरान सुदामा कृष्ण की मित्रता की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई जिसके सेंकडो श्रद्धालुओं भक्तजनों ने दर्शन किए। कथा श्रवण करने के लिए सामिया गडारा गडारी देवनगर गुराड़िया गादिया नलखाडी प्रथया खेड़ी मांडा श्यामपुरा सुनेल भवानीमंडी सहित कई गांव के भक्तगण मौजूद रहे।