पति की मौत के मामले में बच्चों के साथ महिला ने शुरू किया अनशन

-पीएम करने वाले डॉक्टर पर फर्जी रिपोर्ट बनाने व पुलिस पर एफआईआर न लिखने के आरोप
-कलेक्ट्रेट में परिजनों के साथ अनशन पर बैठी महिला
-पति की मौत की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग


हरदोई– गांव के दबंगों से मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में इलाज के दौरान पति की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने व पोस्टमार्टम कराने वाले चिकित्सक पर फर्जी रिपोर्ट बनाने के आरोप के साथ एक महिला अपने बच्चों व परिवारीजनों के बीच कलेक्ट्रेट में धरना अनशन पर बैठ गयी।मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिजनों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया
       कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की ग्राम सभा बेहटा सदाही निवासी सीमा व उसके परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित किये गए प्रार्थना पत्र अधिकारियों को देकर बताया कि ग्राम सभा के शीलू पुत्र दिनेश से बीते दिनों उसके उसके पति दीपक की कहासुनी हो गई थी।जिसकी रंजिश में इन लोगों ने उसके पति को बाजार से वापस आते समय लाठी-डंडों से बेतहाशा पीट दिया।इस घटना में वह गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
         इलाज के दौरान जिला अस्पताल में 13 मई को मौत हो गई थी।आरोप है कि चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट फर्जी तैयार कर दी और उसी के चलते शहर कोतवाली पुलिस मामले में अभी तक इस पर अभी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।मृतक की पत्नी सीमा ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर दोषी लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की।इस मौके पर रामसहाय नारायणपुर सुनीता विनोद तांबे की सुशीला सुदामा कमला हरिद्वारी श्री कृष्ण रवि सहित दर्जनों परिजन और ग्रामीण मौजूद रहेl
फ़ोटो:धरने पर बैठी पीड़िता व परिजन
किस्म के असरदार व्यक्ति हैं जो ग्राम सभा में कभी सरकारी राशन का वितरण नहीं करते राशन वितरण की तिथि पूछने पर उक्त कोटेदार ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करता है इस मौके पर कन्हाई रमेश नरेश बाबू राम नरेश सिंह सुरजन मुकेश राम भजन राम विकास रामबली वेदप्रकाश राजपाल श्यामू सिंह महेश्वर रामवीर विष्णु कुमार शेरसिंह सुनील जगदीश परसादी लालाराम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।