पीबीआर इण्टर कॉलेज और तेरवा की जुगलबन्दी ने एक बार फिर किया कमाल, NEET में 3692 रैंक हासिल कर किया गौरवान्वित


गौसगंज (हरदोई)। गौसगंज क्षेत्र के तेरवा दहिगवां गांव का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के छात्र ने NEET में 3692 रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया।

बताते चलें कि गौसगंज क्षेत्र के तेरवा दहिगवां गांव के छात्र रोबिन सिंह पुत्र राम दुलारे ने नीट की परीक्षा में 3292 रैंक पाकर एक बार फिर से गांव का नाम रोशन किया है। रोबिन सिंह की शिक्षा देखी जाये तो इन्होंने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पीबीआर इंटर कॉलेज गौसगंज से उत्तीर्ण की। इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कानपुर में रहकर नीट की तैयारी की। मेहनत व लगन से पढ़ाई करके देश में 3692 रैंक लाकर गांव का नाम रोशन किया। रोबिन ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता शशि देवी, पिता राम दुलारे व समस्त गुरुजनों को दिया। बहन सपना, शशिभूषण शुक्ला, रोहित व अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गांव का नाम रोशन होने से समस्त ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है।