सीएसएन कालेज में समय से पहले तालाबंदी का छात्रों ने किया विरोध

शनिवार को कॉलेज से छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्षी की दावेदारी कर रहे युवा छात्र नेता यतीश सिंह रारा उर्फ अमन सिंह सिंह ने कई छात्रों के साथ कालेज परिसर में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्र नेता श्री सिंह व अन्य छात्रों का कहना था कि जब विद्यालय का समय 10 से 2 बजे तक का है तो फिर कालेज प्राचार्य अनिल सिंह द्धारा छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकालकर कक्षाओं में हर रोज ताला क्यो जड़ दिया है। श्री सिंह के अनुसार कालेज के उत्थान के लिए आने वाले बजट में भ्रष्टाचार कर कालेज को अंदर ही अंदर से खोखला करने काम कालेज प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आगे बताया कि कालेज की बिल्डिंग का पिछले करीब 9 सालों से रंगरोगन कार्य नही कराया गया है जबकि इस कार्य के लिए आये बजट का कई बार बंदरबाट किया जा चुका है। छात्रों के अनुसार कालेज परिसर में पीने की कोई समुचित व्यवस्था नही है तथा क्लासरूमों का फर्नीचर के वर्षों पुराना है जोकि काफी खराब है। कालेज परिसर के चारों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी है जिससे हर वक्त जहरीले जीवों से दंश का खतरा छात्रों को बना रहता है।
    कालेज के प्राचार्य अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास कालेज में केवल 4 अध्यापकों का स्टाफ है और वह भी इस समय छुट्टी पर है इसलिए विधिवत कक्षाएं चला पाना उनके बस से बाहर है। प्राचार्य ने आगे बताया कि अभी तक कालेज को शासन स्तर से नए प्रोफेसर नही मिले है और उनके पास स्टाफ की कमी के कारण 4 अध्यापकों से परमानेंट कक्षायें लगा पाना संभव नही है। बकौल प्राचार्य जैसे ही नए शिक्षकों की नियुक्ति कालेज में हो जाएगी विधिवत कक्षायें लगाना प्रारम्भ हो जाएगी लेकिन तबतक मौजूदा अध्यापकों के माध्यम से ही कक्षायें चलाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, लालू गौतम, अक्षय कुमार, अभिनव बाजपेयी, सतीश पाल, अभिषेक सिंह, आदेश शुक्ला व अमित यादव सहित बड़ी संख्या में कालेज के छात्र मौजूद रहे।