सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

गाहलियां की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

डाइट धर्मशाला में डिस्ट्रिक्ट लेवल टैलेंट सर्च कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय की 11वीं कक्षा की विज्ञान की छात्राओं आकृति तथा कशिश ने Ev.Sc के अंतर्गत ड्रिप इर्रिगेशन मॉडल तैयार किया था और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में कांगड़ा के 23 ब्लॉकों के विद्यार्थी शामिल हुए थे।

प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने पूनम बन्याल, विकास चौधरी,राजेश कुमार तथा हेमलता को विशेष रूप से बधाई दी क्योंकि इनके मार्गदर्शन से ही बच्चों ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग,अजय कोटी,राजीव डोगरा,भारती,शिल्पा, नवनीत वालिया, रंजना,वीना, अनुश्री, मीनाक्षी पुरी सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों को बधाई दी।