पिछले दिनों सुरक्षा की मांग कर रही बीएचयू छात्राओं पर आधी रात को बर्बर लाठीचार्ज करवाने वाली बीएचयू व राज्य सरकार के खिलाफ लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आप को बता दे कि पिछले दिनों बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से छात्राओं पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया। जहाँ पर विश्वविद्यालय परिषद के छात्रों द्वारा छेड़छाड़ करने की बात सामने आई। जिसको लेकर बीएचयू की छात्राओं ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की । पर जब बीएचयू प्रशासन ने ऐसी बातों के बाद सुरक्षा देने से इनकार कर दिया, तो आक्रोशित बीएचयू की छात्राओं ने विश्वविद्यालय गेट नंबर 1 पर विरोध प्रदर्शन करना दिया । जिसे देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते रात लाठीचार्ज करवा दिया। जहां पर कई छात्राओं को गंभीर चोटें भी आई।
बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एल.यू. के सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला ने बताया कि जहां पर लड़कियों को आदर्श भारतीय हिंदू नारी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वही महिलाओं पर जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। जहां लडकियों को लेकर सुरक्षा की इंतजाम किया जा रहा है वहीं उससे ज्यादा लड़कियों पर अत्याचार किया जा रहा है आगे बताया कि जेएनयू में बीते वर्ष जब यौन उत्पीड़न के खिलाफ छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो विश्वविद्यालय में बने इंसाफ के लिए लड़कियों की कमेटी को भंग कर दिया गया ताकि बाद में ऐसी शर्मनाक घटनाओं को केंद्र सरकार दवा सके। उन्होंने बताया कि जहां पर बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ का जुमला उछालने वाले प्रधानमंत्री दो दिनों से बनारस में मौजूद रहे वहि उनके संसदीय क्षेत्र में हो रहे सैकड़ों महिलाओं पर इस तरह के अत्याचार हो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री उसपर ध्यान नहीं दे रहे बल्कि अपनी रणनीति को और तेज करने में लगे है। अगर इसी तरह महिलाओं का शोषण हो रहेगा तो एक दिन ऐसा भी आएगा जहाँ पर महिला को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।