दरोगा व सिपाही कर रहा जमीन पर कब्जा, विरोध में एसपी आफिस पहुंची महिलाएं

            हरियावां थानाध्यक्ष व सिपाही पर गोंडा में तैनात एक सिपाही व विभाग के एक एसआई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर महिलाओं व ग्रामीणों ने एसपी आफिस में अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की ।
    एसपी आफिस ग्रामीणों के साथ पहुंची टड़ियावां थाना क्षेत्र के शिवरी निवासी रामलली का आरोप है कि उसकी जमीन हरियांवा थाना क्षेत्र में है । उस जमीन पर पुलिस विभाग में तैनात दरोगा रामप्रकाश उसकी सिपाही पुत्री चंद्रवती जो गोंडा में तैनात है । अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जमीन हड़पने का काम कर रहे है । इसी के चलते जब वह मकान बना रही थी तो उसके पुत्र व पति को हरियांवा पुलिस पकड़ ले गयी।
      आरोप है कि थाने में तैनात थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह व थाने के सिपाही जतन सागर अपने विभागीय लोगों से मिलकर उसकी जमीन कब्जा करा करा रहे है । पीड़िता ने सीएम से भी पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है । मामले में अधिकारियों ने न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है । इस मामले में एसओ का कहना है कि दोनों पक्षों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही की गयी है महिला के आरोप गलत है ।