सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

यूपी पुलिस का गालीबाज दारोगा, ड्यूटी पर शराब पीकर करता है मनमानी

                 मल्लावां में तैनात डायल-100 के एक दारोगा का गाली-गलौच करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें दारोगा दिन के समय शराब के नशे में धुत होकर दूकानदारों को जमकर गाली दे रहा है । लोगों ने जब दारोगा की शिकायत करने की बात कही तो दारोगा राजेंद्र सिंह दुकानदारों पर भड़क गया और धमकी देने लगा । दूकानदारों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है । फिलहाल दारोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
                मामला हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र का है जहां डायल-100 में तैनात दारोगा राजेंद्र सिंह ने रेहड़ी-पटरी वाले कुछ दुकानदारों के साथ गाली-गलौच की । दारोगा राजेंद्र सिंह मल्लावां थाने में गाड़ी संख्या 2727 पर तैनात है । इसने गुरुवार को करीब 3:00 बजे दोपहर में नसीरपुर चौराहे पर शराब के नशे में गाली गलौज की । बताया जा रहा है कि ये दारोगा उस वक्त नशे में चूर था । दूकानदारों ने जब उस दारोगा की शिकायत करने की बात कही तो दारोगा राजेंद्र सिंह दूकानदारों पर वर्दी का रौब झाड़ने लगा । हालांकि दूकानदारों ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को दी । जिसके बाद दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई है। जहां एक तरफ योगी और मोदी सरकार पुलिस के रवैयों में तब्दीली लाने की कोशिश कर रही है ऐसे में वर्दी पहने हुए यह लोग वर्दी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि इन पुलिसवालों पर लगाम कैसे कसेगा?