प्रमाण पत्र 05 जुलाई तक प्रस्तुत करें कि समस्त राजकीय सेवकों का डाटा बैंक सही है

हरदोई– वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि आनलाइन पेंशन स्वीकृति प्रणाली एवं पेंशन सम्बन्धी मामलों की शासन स्तर पर समीक्षा के दौरान एन0आई0सी0 द्वारा अवगत कराया गया है कि कोषागार में फीड राजकीय सेवकों का डाटा बैंक की गुणवत्ता सही नहीं है।

उन्होंने कहा है कि कोषागार से जिन राजकीय सेवकों को वेतन आहरित कराया जा रहा है के सम्बन्ध में आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से राजकीय सेवकों से सम्बन्धित सभी सूचनायें सही-सही फीड करा ली जाये और राजकीय सेवकों का नाम, जन्म तिथि, विभाग का नाम, कर्मचारी का वर्ग या क्लास-1, 2, 3, 4, अनिवार्य रूप से सही फीड हो।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि माह जून 2018 के वेतन आहरित करने के साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र 05 जुलाई 2018 तक कि समस्त राजकीय सेवकों का डाटा बैंक सही है, प्रमाण पत्र वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि निदेशक पेंशन निदेशालय उ0प्र0 को समय से उपलब्ध कराये जा सकें।