
कछौना (हरदोई) : जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया पूरे जनपद में उद्यान विभाग के अधीनस्थ संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई “पर ड्राप मोर क्रॉप” माइक्रोइरिगेशन योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर आदि यंत्रों पर छोटे किसानों को 90 फीसदी जबकि सामान्य किसानों को 80 फीसदी अनुदान मिलता है।
सिंचाई में पानी एक-एक बूंद का इस्तेमाल करने के लिए केंद्र सरकार ने ”प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना” चलाई जा रही है। सरकार ने इस योजना का नाम ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन’ स्कीम दिया है। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने आवश्यक पपत्रों के साथ (खसरा, खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड) लेकर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिससे इच्छुक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकें।
रिपोर्ट : पी०डी० गुप्ता