तीन वर्ष की वैष्णवी के हार्ट का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन, मासूम को मिला नया जीवन

कछौना– विकास खंड कछौना के कछौना बाजार निवासी विमलेश कुमार की पुत्री वैष्णवी उम्र तीन वर्ष हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। जो अब आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पलवल हरियाणा में निःशुल्क उपचार पाकर अब स्वस्थ है। 

कछौना आरबीएसके टीम के प्रभारी डाॅ० करन सिंह द्वारा इस गरीब बच्ची को चिह्नित किया गया और बच्ची का 6 से 7 लाख रुपये मे होने वाला इलाज नि:शुल्क हो गया। उपचार पाकर वैष्णवी अब स्वस्थ है एवं परिजनो मे खुशी की लहर है। इस मुहिम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई डाॅ० राजेश तिवारी, नोडल अधिकारी डाॅ० समीर वैश्य एवं आरबीएसके जिला प्रबंधक मो० शाहिद, चिकित्सा आधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछौना डाॅ० विनीत तिवारी, आरबीएसके प्रभारी कछौना डाॅ० करन सिंह, डॉ० अर्चना सिंह, शिवेंद्र कुमार, राखी देवी (एएनएम) आदि का विशेष सहयोग रहा।