राज पाण्डेय-
व्यापारी ने ली खुद की जान। कल रात के करीब 2: 30 बजे अचानक गोली की आवाज सुन पत्नी और बच्चे जग गये देखा तो बगल में नगर के युवा व्यापारी संदीप जायसवाल, (ज्योतिष चंद जायसवाल) तब तक खुद को गोली मार के अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके थे । परिवार और सम्बन्धियों के अनुसार व्यावसायिक दबाव और तनाव की वजह से ऐसा किया । कोई भी सुसाईड नोट मौके पर नही मिला ।