रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता
कछौना (हरदोई): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें काफी अनियमितताएं देखकर मौके पर मौजूद डॉक्टर पर काफी नाराजगी जताई।
बताते चलें कि लखनऊ-हरदोई मार्ग पर चिरकहटी के पास सड़क दुर्घटना में एक पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से चुटहिल हो गए थे जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों की सहायता की। उन कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस 108 पर काल की जिस पर कोई संतोषजनक सहायता न मिलने के कारण उन्होंने स्वयं वाहन की व्यवस्था करके घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचाया। जहां पर काफी देर तक कोई डाक्टर व फार्मासिस्ट नहीं आया। जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं शिवम मिश्रा, सत्यम मिश्रा, हर्ष गुप्ता, नवीन पटेल आदि ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा जी को अवगत कराया।
जिस पर वह तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंच गए। जहां पर मात्र 4 कर्मचारी उपस्थित मिले शेष कर्मचारी मौके से नदारद मिले। उन्होंने मौके पर काफी नाराजगी जताई तथा कहा कि इन लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। अस्पताल परिसर में गंदगी को देखकर विधायक जी का पारा चढ़ गया, प्रसूताओं के बिस्तर पर चादर नहीं पड़ी थी, उन्हें मेनू के हिसाब से भोजन व नाश्ता नहीं मिल पा रहा था। जिसकी शिकायत भर्ती महिलाओं ने विधायक से की।
वहां पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां पर तैनात महिला डॉक्टर पूनम गुप्ता नियमित नहीं आती हैं जिससे गर्भवती महिलाओं का इलाज स्टाफ नर्स के सहारे ही होता है। मौजूद नगरवासियों ने यह भी बताया कि पैथालॉजी में काफी खेल किया जाता है। बिना कोई जांच किए फर्जी रिपोर्ट बनाई जाती है। अचानक विधायक के पहुंचने पर अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कर्मचारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही थीं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ब्रहम कुमार सिंह, नवीन पटेल, ग्राम प्रधान निर्भय राजवंशी, शैलेंद्र सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।