डीएपी, यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

बदायूँ: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त जारी करने की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डूडा विभाग के पूरे स्टाफ की अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जब तक इस योजना में प्रगति नहीं होती, तब तक वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। डीएम ने पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत आपूर्ति, स्कूलों में ड्रेस बैग, मोजा, जूता आदि वितरण मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए डीएपी, यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध के संबंध में जानकारी ली। बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपीआरए डॉ0 सुरेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ सहित खंड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।