गन्ना किसानों को गन्ना विक्रय की पर्ची तत्काल उपलब्ध करायी जाये :- पुलकित खरे

आज शाहाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, शासन, सम्पूर्ण समाधान, थाना दिवस, जनता मिलन एवं अन्य स्तर से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में ब्लाक शाहाबाद के ग्राम शिवपुरी, पहाड़पुर व अर्तजी के गन्ना किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया कि आस-पास के गांव के गन्ना किसानों को लेखपाल एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा गन्ना बिक्रय हेतु पर्ची प्राप्त करायी गयी है परन्तु इन गांवों के किसानों को गन्ना विक्रय की पर्ची नही दी गयी हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त गन्ना किसानों को लेखपाल व गन्ना अधिकारियों के माध्यम से गन्ना विक्रय की पर्ची तत्काल उपलब्ध करायी जाये ताकि किसान अपना गन्ना मिल को विक्रय कर सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस स्तर पर भी लापवही की जा रही हो उसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में अवैध कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में गरीबों एवं पट्टे की भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा करने वाले दबंग व्यक्यिों को चिन्हित करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर उन्होंने विद्युत विभाग प्रथम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांस्फारमर एवं विद्यृत लाइन को समय से ठीक कराना सुनिश्चित करें। राशन वितरण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन में वितरण में पारदर्शिता लाये।
विधवा, वृद्वा एव दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि जिन पात्र लोगों की पेंशन निरस्त हो गयी है उनकी पेंशन तत्तकाल बहाल कराने के साथा नयें पेंशन धारकों की सूची स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित करें। अन्य विभाग की प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जायेगा और त्रुटि पूर्ण शिकायतों का निस्तारण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अपराधिक एवं दबंग तरह लोगों को चिहिन्त किया जाये और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस एकता सिंह, डीएफओ राकेश चन्द्रा, शाहाबाद उप जिलाधिकारी एकता सिंह एवं तहसीलदार अवधेश कुमार सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।