डिप्रेशन के शिकार युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

सांडी रोड पर एसवीवी इण्टर कालेज के निकट मानव पांडेय नाम के एक युवक ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक का कुछ महीनों पूर्व लद्दाख में एक्सीडेंट हुआ था जिसमे उसे गंभीर चोटें आई थी। युवक का इलाज दिल्ली से चल रहा था और डॉक्टरों ने उसे ज्यादा चलने फिरने से मना किया था। डॉक्टरों द्धारा चलने फिरने से मना करने पर युवक के मन मे वहम था कि वह अब कभी चल नही पायेगा जिसके चलते उसने डिप्रेशन में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मर्चरी में पंहुचवाया दिया है। परिवार में जवान बेटे के द्धारा गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।