पुलिस के डर से एक शातिर अपराधी ने जब अपना कोई बचा नहीं पाया तो अंत में मौत का रास्ता चुन लिया घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली शहर के सुर्जीपुर निवासी पवन कुमार ने शुक्रवार को अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पत्नी मोनिका कहना है उसका पति लूट चोरी जैसे मामलों का अपराधी था पुलिस के अभिलेखों में शातिर अपराधी बन चुका था जिसकी वजह से पुलिस आए दिन पवन की तलाश में घूम रही थी पत्नी के मुताबिक अक्सर पवन पुलिस से बचने के लिए घर से इधर उधर भटकता रहता था आखिर में जॉब पुलिस का दबाव बढ़ा जिस से तंग आकर जान दे दी पवन के दो पुत्र वह एक पुत्री है वही इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।