आम के पेड़ में लटककर की आत्महत्या

राज चौहान (हरदोई)-


आज सुबह बल्लीपुर थाना सुरसा निवासी दीपू ऊर्फ दीपक उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेश कुमार ने आम के बाग मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पिता राजेश कुमार से पूछने पर किसी प्रकार के लडाई झगड़े से इनकार कर दिया दीपू की चार माह पहले ही शादी हुई थीं । खबर लिखे जाने तक 100 डायल व बघौली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव नीचे उतरवाया घटना स्थल मे जो बाग है वह बघौली थाने मे आता हैं ।