
राज चौहान (हरदोई)-
सुनीलम फाउंडेशन द्वारा हरदोई में निःशुल्क सिविल सेवा परीक्षाओ/राज्य सेवा परीक्षाओ की तैयारी हेतु कोचिंग शुरू की जा रही है जिसमे छात्रो को upsc/pcs 2017 की तैयारी हेतु पढाई करवाई जायेगी और किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । इच्छुक छात्र /छात्राएं सी एस एन कॉलेज के सामने न्यू पाठक कृषि सेवा केंद्र से पंजीकरण फॉर्म ले सकते हैं ।
कोर्स अवधि – 1 वर्ष
फीस – निःशुल्क
सप्ताह में कुल 6 दिन कक्षा लगेंगी ।
वैकल्पिक विषयो में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और जूलॉजी की ही पढाई यहाँ पर सम्भव हो पायेगी और कुल 30 छात्र हो पाने पर ही ये कोचिंग शुरू की जायेगी।