एसपी हरदोई ने किए कई थानेदार और इंस्पेक्टर्स के तबादले

राज चौहान(हरदोई)-


एसपी हरदोई ने कई थानेदारों और इंस्पेक्टर्स के तबादले किए  हैं । ग्रुप सदस्य इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह लोनार के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं । इंस्पेक्टर संडीला को शाहाबाद भेजा गया है । सब इंस्पेक्टर और PRO संतोष कुमार को थानाध्यक्ष हरियावां की ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
इंस्पेक्टर आनंद त्रिपाठी को कोतवाली देहात, इंस्पेक्टर बृजेंद्र शुक्ला को हरपालपुर की कमान सौंपी गयी है । महिला थाने का चार्ज कनकलता दुबे के स्थान पर अनीता दुबे को मिला है । संजय मौर्य पाली से कासिमपुर पहुंचाे गए हैं । अशोक सिंह को पाली का चार्ज मिला है । सुरसा के थानाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव भी हटाए गए हैं और उनके स्थान पर शैलेन्द्र श्रीवास्तव को सुरसा की जिम्मेदारी दी गयी है ।