आदित्य त्रिपाठी (प्रबन्ध सम्पादक)-
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कन्नौज श्री हरीशचंदर ने आज विभाग के जवानों की समस्याएँ जानने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया । सम्मेलन में आए हुए एक-एक जवान को बुलाकर सभी की समस्याओं को सुना । पुलिस विभाग के सशक्तीकरण के लिए पुलिस के जवानों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है । पुलिस वाले इन्सान पहले और पुलिसकर्मी बाद में हैं । यदि सोच के देखा जाए तो पुलिस की नौकरी एक काँटों भरा ताज है, जहाँ जनता और राजनीति के बीच ये सदैव पिसते रहते हैं । अधिकतर मामलों में पुलिस वालों का साथ विभाग ही नहीं देता है और इसका कारण शासन-प्रशासन का दबाव है । इन्ही सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एसपी कन्नौज ने जवानों की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नं0 9454403689 है ।