कर्नाटक को अतिरिक्‍त 14.75 अरब घन फुट पानी दे तमिलनाडु : उच्‍चतम न्‍यायालय

कावेरी जल विवाद पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने कर्नाटक को अतिरिक्‍त 14.75 अरब घन फुट पानी देने का फैसला दिया है। न्‍यायालय ने कहा है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू को विश्‍वस्‍तरीय शहर का दर्जा मिला हुआ है, इसलिये उसे कावेरी का अधिक पानी मिलेगा। शीर्ष न्‍यायालय ने तमिलनाडु के हिस्‍से के पानी में कटौती की है। अब तमिलनाडु को 177 अरब घन फुट पानी मिलेगा।