उच्चतम न्यायालय ने गोपाल अंसल को उपहार काण्ड में एक साल कैद की सज़ा सुनाई है । दिल्ली में 1997 के अग्नि काण्ड के मामले में उपहार सिनेमा के मालिक और रियल इस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल को सुप्रीम कोर्ट से एक साल कारावास की सज़ा हुई है। चार हफ्ते के अंदर गोपाल अंसल को शीर्ष न्यायालय ने समर्पण करने का आदेश दिया है ।