स्वच्छता सर्वेक्षण एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन की बैठक के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कछौना (हरदोई): नगर पंचायत कछौना के कार्यालय परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक स्वच्छता की प्रगति के सम्बन्ध में हुई । जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अंशुल गुप्ता एवं डी०पी०एम० श्री पुष्पेंद्र सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के मापदण्डों तथा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के प्रत्येक बिन्दु की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त सभासदगण, कर्मचारीगण एवं सफाई कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए ।

 

शासन की मंशा स्वरूप निकाय को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु समस्त सुझाव साझा किए। इसके अलावा कार्यालय परिसर पर सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के चिकित्सक डॉ० उस्मान, डॉ०अखिलेश अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। चिकित्सकों की टीम के द्वारा न०पं० कछौना में कार्यरत सफाई कर्मचारियों समेत लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रोगों से बचाव के तरीके बताते हुए दवाएं वितरित की गईं।
इस मौके पर शिविर में मंडल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह, अभय सिंह, रंजीत राव गौतम, धर्मेंद्र सिंह, जमील अहमद, विमलेश सिंह, प्रदीप गुप्ता, छोटे शर्मा, राजीव शुक्ला, राजेश कुमार, बैजनाथ, राशिद अली, वीरेंद्र शुक्ला, लिपिक जय बहादुर सिंह समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।