दो छात्राओं की संदिग्ध मौत

राज चौहान-


हरदोई- बीए में पढ़ने वाली दो सगी बहनों पूजा और कल्पना की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गयी है । पुलिस तफ़्तीश में जुटी हुई है । यह घटना थाना टड़ियावां के गुरसंडा गांव का है । अभी तक मौत के कारणों की और कोई जानकारी नहीं चल पायी है । पुलिस मामले के कई कोणों से देखकर चल रही है और जल्द ही वह कारणं का पता लगा लेगी ।