खेत लेबलिंग करने के बहाने संदिग्धों ने किया अधेड़ के अपहरण का प्रयास

*बिलग्राम* ( *हरदोई* ) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुसेड़ा के रामप्रकाश (58 वर्ष) लोक निर्माण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। आज सुबह पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से दो दिन पूर्व उनका खेत लेबलिंग कर चुके और उनके खेत की नापजोख करके उसका भुगतान लेने के बहाने बाइक से दो लोग उनके गांव के ही सरकारी स्कूल के निकट आवास पर आए और उन्हें किसी तरह प्रलोभन देकर खेत ले गए जहां उन लोगों ने इसी बहाने उनकी पूरी जानकारी ली । इसके बाद रामप्रकाश से संदिग्धों द्वारा जबरदस्ती पैसे की मांग की गई । जब रामप्रकाश को मामला कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने किसी प्रकार उनके चंगुल से पीछा छुड़ाने की कोशिश की इस पर वे लोग उनको खेत से मुख्य सड़क पर ले आए । भुक्तभोगी रामप्रकाश ने बताया कि सभी लोग कुछ दूरी पर एक चौपहिया वाहन से उन्हें जबरन पकड़कर डालना चाहते थे लेकिन तभी उन्होंने गांव के ही ईंट भट्टे के पास स्थित खेत पर काम कर रहे किसानों को बुलाया और इस बीच रामप्रकाश भी उनसे काफी सतर्क रहे तभी आवाज सुनकर वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े लेकिन तब तक वे लोग किसी तरह भागने में सफल रहे । इस घटना के पीछे शामिल लोगों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल भुक्तभोगी ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
*रिपोर्ट* – *शिव* *यादव* ( *रिपोर्टर* -*डेस्क* *बिलग्राम* ) ।