माध्यमिक विद्यालय में छात्र की संदिग्ध मौत

जिले की शाहाबाद तहसील के ग्राम अनंगपुर के माध्यमिक विद्यालय में उस समय कोहराम मच गया जब एक बच्चे की अचानक खेलते खेलते मौत हो गई।पहले तो परिजन शव लेकर घर चले गए लेकिन बाद में फिर स्कूल लाये और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
      मामला शाहाबाद तहसील के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम अनंगपुर का है।यहां के प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 5 में पढ़ने वाला किसनपाल 11 पुत्र भैयालाल रोज की भांति मंगलवार को भी स्कूल पढ़ने गया था।अचानक  मध्यवकाश में खेलते समय गिरने से वो बेहोश हो गया।जानकारी पर अध्यापक के साथ स्थानीय लोगों ने उसको आनन फानन में सवायजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
     मामले की जानकारी के बाद परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में शोक की लहर है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।एसपी विपिन कुमार मिश्र का कहना है कि परिजनों ने किसी प्रकार के आरोप नही लगाए है पीएम रिपोर्ट में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।