बुधवार से हरियाणा के गुरूग्राम में स्वच्छ शक्ति सप्ताह का शुभारम्भ हो गया। इसका शुभारंभ केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया तथा इस अवसर पर हरियाणा सरकार के विकास और पंचायती मंत्री ओ पी धनखड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा, जब प्रधानमंत्री देश भर की महिलाओं को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की आधी आबादी की सहभागिता से ही इस अभियान को जन आंदोलन में तब्दील किया जा सकता है।
देश भर में स्वच्छता अभियानजोरों पर है और देश खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। अभी तक देश के तीन राज्य हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और केरल खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। इसके साथ ही देश के कुल 102 जनपद भी ओडीएफ घोषित किए जा चुके हैं।
हरियाणा ने भी ऐलान किया है कि पूरा राज्य इस साल नवंबर महीने तक ओडीएफ घोषित हो जाएगा।