मानदेय न मिलने पर स्वच्छताग्रहियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कहा डीपीआरओ चोर है

भुगतान न मिलने पर पहुंचे भुखमरी की कगार पर, भुगतान न मिला तो आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नही बचा : स्वच्छताग्रही

           हरदोई- कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों स्वच्छताग्रहियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलवाये जाने की मांग की है वही डीपीआरओ चोर है के नारे लगाए। आरोप है कि डीपीआरओ ने आश्वासन के बाद भी जब उनका डेढ़ साल से भुगतान नही किया गया तो उनका आक्रोश फूट उठा। स्वच्छताग्रहियों ने इसी को लेकर जमकर नारेबाजी की। कहा कि अगर उन्हें उनका भुगतान न किया गया तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नही बचा है।
           कलेक्ट्रेट में स्वच्छताग्रही रंजीत सिंह, अवधेश कुमार, अजय, उमाकांत, जसवंत सहित तमाम स्वच्छताग्रहियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर मानदेय दिलवाये जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा डीपीआरओ के ऊपर काम मे लापरवाही तथा आश्वासन के बाद भी जब मानदेय का भुगतान नही किया तो जमकर भड़ास निकाली और डीपीआरओ के विरुद्ध नारेबाजी की।स्वच्छता ग्राहियों ने बताया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई भी सुबिधा मुहैया नही कराई गई जिस कारण वो खुद अपने पास से खर्च कर काम करते रहे है।
           स्वछताग्रहियों ने कहाकि लगातार भरोसा दिलाया जा रहा है और भुगतान नही वह लोग परिवार वाले है और जब भुगतान नही होगा तो भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है और अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नही है। कहा कि जब मानदेय के लिये डीपीआरओ के पास गए तो उन्हें कुछ समय के बाद भुगतान करने की बात कही मगर फिर भी जब भुगतान नहीं किया गया तो तमाम स्वच्छता ग्राहियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द जल्द से मानदेय दिलवाये जाने की मांग की है।