सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

स्वच्छ भारत मिशन को पूरे देश में लोगों ने किया पूरे मन से स्वीकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन को पूरे देश में लोगों ने पूरे मन से स्वीकार किया है। ये भारत का सबसे बड़ा स्‍वच्‍छता अभियान है, जिसका उद्देश्य देश के शहरो, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, गलियों और बुनियादी ढांचों को स्वच्छ रखना है।

अरूणाचल प्रदेश में स्वयं सेवी समूह के लोगों ने आई क्लीन रोइंग के बैनर तले एक मिशन शुरू किया है और निचली घाटी देबांग जिले के रोइंग कस्बे को गंदगी मुक्त बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित ये विभिन्न पृष्ठ भूमियों वाले स्वयं सेवी लोग अपने छोटे से कस्बे को साफ करने के लिए सैकड़ों की संख्या में हर शनिवार को इकट्ठे होते हैं। ए.ए.एम.वाई.ए. गैर सरकारी संस्था के निदेशक और इस समूह के सदस्य का कहना है कि एस. बी. एम. ने लोगों की मानसिकता में बदलाव किया है। प्रधानमंत्री के पद चिह्नों पर चलते हुए अरूणाचल प्रदेश के दूरदराज के लोग अपने आप ही अपने मोहल्लों और शहरों की सफाई के लिए छोटे-छोटे संगठन बनाकर इकट्ठे हो रहे हैं।