स्वाट टीम व मंझिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ढाई करोड़ रुपये के गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

हरदोई पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ढाई करोड रुपए के कीमत का 67 किलो गांजा बरामद किया है।तस्करों के पास से एक डीसीएम व दो बाइकें भी बरामद हुई है।तस्करों के पास से 70 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है।तस्करों को पकड़ने वाली स्वाट व पुलिस टीम को एसपी विपिन कुमार मिश्र ने 25 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की बात कही है।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से तस्करी कर गाँजा लाये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसके लिए उनके निर्देश पर शाहाबाद व मंझिला थाना क्षेत्र के प्रभारियों व स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था साथ ही एएसपी निधि सोनकर व सीओ शाहाबाद रविन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व मंझिला पुलिस ने शहादत नगर पुलिया के पास एक डीसीएम कैंटर से नक्षत्रसेन गुप्ता उर्फ छोटू व दो बाइक में चार लोग सुरेश अभषेक गोविंद व शिवा को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से करीब 68 किलो गाँजा व 70 हजार रुपये नगद बरामद किए गए।
एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान नक्षत्रसेन ने बताया कि कैंटर मालिक राजपाल यादव उर्फ राज है जो अपनी पत्नी उर्मिला यादव के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गाँजा तस्करी करके कई शहरों में तस्करी करते थे।यह लोग जिले भर में फुटकर गांजे की बिक्री करते थे। एसपी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए गांजे को कैटर के अंदर घरेलू सामान के बीच मे रखकर ले जाते थे और बिक्री करते थे।एसपी के मुताबिक छोटू ने बताया कि एक इमरान नामके व्यक्ति को गाँजा बेचा था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।एसपी के मुताबिक गांजे की कीमत ढाई करोड़ है।गिरफ्त में आये सुरेश अभषेक गोविंद व शिवा रावड़पुर बिलग्राम के है जबकि नक्षत्रसेन पाली थाना क्षेत्र के कचेलिया का है।जबकि फरार राजपाल यादव व उसकी पत्नी उर्मिला खटीक मोहल्ला डीड्डवाडा किशनगढ़ अजमेर राजस्थान फरार है।