सफाईकर्मी नहीं जाते गांव, गांवों में गंदगी

            विकास खंड सुरसा के ग्राम सभा सुरसा में ही लगा रहता है गंदगी का अंबार जिसके चलते चारो तरफ बीमारी फैलने का डर बना हुआ है  जिसको चलते गांव के लोग अपने आप सफाई करते है और उनका आरोप है कि जब सफाई कर्मी आते ही नही है तो सरकारी पैसा उन्हें किस बात का दिया जा रहा है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विकास खंड सुरसा में  शिकायत की । लेकिन इनकी मिली भगत के चलते इन पर कोई कार्यवाई नही की जाती है ।
            ऐसा ही मामला ग्राम सभा बील नेवादा का जहां पर दो महिला सफाई कर्मी कार्यरत है। उन पर प्रधानपति सहित गांव के लोगों ने आरोप लगाये कि महिला कभी भी सफाई करने नहीं आती है । जब सफाईकर्मी अपने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाने पहुँचती है तो प्रधान के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करने का दबाव बनाती है । जिसकी शिकायत भी की जाती है । लेकिन इन महिला सफाई कर्मियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना कैसे पूरा होगा ?