4 हजार लीटर मिलावटी दूध पकड़ा, नकली दूध कराया नष्ट

        सण्डीला में प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे नकली दूध बनाने वाली कई दूध डेयरियों में काफी मात्रा में नकली मिलावटी दूध मिला।यह जानकारी तब लगी जब राजस्व टीम अवैध कब्जे हटवाने गयी जिसके बाद छापामारी की गई और करीब 4 हजार लीटर  दूध नष्ट कराया गया।इस दौरान हड़कंप मचा रहा।
         डीएम के निर्देश पर जीएस लैंड खाली कराने के अभियान के अंतर्गत सण्डीला कोतवाली के मलकाना में जब तहसीलदार पंकज सक्सेना टीम लेकर बेनीगंज रोड पहुचे तो एक चाय की दुकान जो कि अवैध रूप से बनी थी हटवाने जा रहे थे वहा पर रिफाइंड ऑयल के खाली पीपे भारी मात्रा में दिखाई पड़े।उन्होंने तत्काल मामले की सूचना एसडीएम को दी।तहसीलदार को चाय की दुकान में मिले सरजू ने बताया कि आगे दो डेरिया है जिनमे मिलावटी दूध बनाया जाता है उन्ही में रिफाइण्ड ऑयल का प्रयोग होता है, शिवनगरा मोड़ व लुमामऊ मोड़ पर दो डेरियों पर छापा मारा गया, जहा से भारी मात्रा में पावडर केमिकल व करीब 4हजार लीटर दूध मिला, दूध के शैम्पेल लेकर उसको नष्ट कराया गया।इस दौरान 4 बाइक 1 पिकअप व तीन साइकिल बरामद की गई।हालांकि इस मामले पर एसडीएम आशीष सिंह ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।