हरदोई– मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि डीजी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष जनपद में उपलब्ध टेबलेट/स्मार्टफोन का आबंटन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबन्धक/प्राचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि लिए 24 जून 2023 को वि0ख0 टोडरपुर के राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर तथा विकास खण्ड सवायजपुर के महाराजा हरिश्चन्द्र कालेज ऑफ हाईअर एजुकेशन गौरीखेड़ा, तहसील सवायजपुर मे किया उन्होंने कहा कि संस्थान जन-प्रतिनिधिगण की उपस्थित में उनके कर कमलों द्वारा डिवाइस का वितरण समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर करायेगें। नोडल अधिकारी सम्बन्धित प्रबन्धक/प्राचार्य से लगातार समन्वय करते हुये कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। वितरण स्थल पर प्रारम्भ से अन्त तक उपस्थित रहेगें तथा अपनी फोटोयुक्त अनुपालन आख्या निर्धारित संलग्न प्रारूप पर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे।