बीएलओ के माध्यम से होने वाली खुली बैठकों की फोटो भी ली जायें – एडीएम

              जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दो दिवसों में बी0एल0ओ0 के माध्यम से उनके बूथों पर खुली बैठक कराकर मतदाता सूची पढ़वाई जाये तथा प्राप्त होने वाली आपत्तियों का निरीक्षण किया जाये।
              उन्होंने कहा है कि मतदाताओं के दोहरे नाम, शादी हो जाने के बाद ससुराल चली गयी लड़कियों के नाम, परिवार सहित अन्यत्र चले गये व्यक्तियों के नाम और मतदाता सूची में अनावश्यक रूप से दर्ज नामों को अपमार्जित किया जायेगा । साथ ही बी0एल0ओ0 के माध्यम से होने वाली खुली बैठकों की फोटो भी ली जाये जिन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।