चर्चित शाइर तलब जौनपुरी को ‘अन्तरराष्ट्रीय जुनूँ एवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा

प्रयागराज के प्रतिष्ठित शाइर श्रीराम मिश्र 'तलब जौनपुरी' का सम्मान २२ जनवरी को कविश्री मुकुल मतवाला के 'रैन बसेरा' भवन, बाघम्बरी गृह-योजना, अल्लापुर, प्रयागराज के मुक्तांगन मे अपराह्ण २ बजे से किया जायेगा। उस समारोह मे तलब जौनपुरी को 'पच्चीसवें अन्तरराष्ट्रीय जुनूँ एवार्ड' से विभूषित किया जायेगा।      

उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान विभिन्न क्षेत्रों मे विशिष्ट योगदान करनेवाले कर्मवीरों को प्रतिवर्ष 'विश्व मानव संघ' की ओर से भेंट किया जाता है। स्मरणीय है कि उपर्युक्त सम्मान से तलब जौनपुरी को पिछले १ जनवरी को लखनऊ मे सम्मानित किया जाना था, जिसे उनके अस्वस्थ रहने के कारण न किया जा सका था। तलब जौनपुरी के कई ग़जल-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमे 'भँवरदार ज़िन्दगी', 'तलब जौनपुरी के सौ शेर', 'घटाओं के फूल', 'मधुपर्क' आदिक चर्चित रहे हैं। उन्हें 'इटावा हिन्दी सेवा निधि', 'भारती परिषद् सम्मान', 'अकबर इलाहाबादी सम्मान' आदिक से आभूषित किया जा चुका है।

इसी अवसर पर एक कवि-सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमे नगर की प्रतिष्ठित कवि-कवयित्रियों की विविध रसभरी सहभागिता रहेगी। यह सूचना संयोजक मुकुल मतवाला ने प्रेषित की है।