शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत किया जाये पूरा : जिलाधिकारी

शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेः-जिलाधिकारी
● विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयीः-अविनाश कुमार

विकास भवन सभागार मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में 14 विभागों की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई, दुग्ध विभाग, सिंचाई विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, आई0टी0आई0, नलकूप विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा तथा खाद्य विपणन की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, जिन विभागों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ण नही है ऐसे विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने विभागीय योजनाओं की समीक्षा में गेहूँ खरीद की तैयारी, विद्युत विभाग की वसूली, किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान, दुग्ध विकास में नई समितियों का गठन, निर्माणाधीन योजनाओ की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, निरश्रित पशु आश्रय स्थलो का निर्माण, पशुओ का टीकाकरण, मत्स्य विभाग के तालाबों का आवंटन, नलकूपो का संचालन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यों भुगतान से सम्बन्धित अनेक विभागीय योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उप निदेशक कृषि डा० आशुतोष कुमार मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, डीसी मनरेगा तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहे।