राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
सत्ता में परिवर्तन होने के बाद से जनपद में लगातार ब्लाक प्रमुखी की कुर्सियों पर काबिज होने के लिए सत्ताधारी नेताओं की बेचैनी जगजाहिर होती रही है और इसी बेचैनी के चलते सपा के एक और ब्लाक प्रमुख की कुर्सी मंगलवार को सत्ता परिवर्तन की भेंट चढ़ गयी। समाजवादी पार्टी से टड़ियावां के ब्लाक प्रमुख लिकर किंग बंशीलाल ने अविश्वास प्रस्ताव नही जीतने की स्थिति को भांपते हुए मंगलवार जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया। विदित हो कि 23 सितम्बर को सिकन्दरपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कुल 101 सदस्यों की संख्या में से 69 सदस्यों के अभिलेखों के साथ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के समक्ष टड़ियावां के ब्लाक प्रमुख बंशीलाल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था। टड़ियावां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पेश किए अविश्वास प्रस्ताव की जांच में सभी 69 बीडीसी के अभिलेख सही पाए गए थे जिसके बाद जिलाधिकारी ने मतदान के लिए 12 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नामित भी कर दिया था। 101 सदस्यों के संख्याबल में 69 सदस्यों के विरोध के स्वर के बाद से ही राजनैतिक गलियारे में बंशीलाल की कुर्सी डगमगाने की हलचल तेज हो गयी थी जिसके बाद मजबूरन ही सही बंशीलाल को इस्तीफा सौपने जैसा फैसला लेना पड़ा है। सत्ता का निजाम बदलने के बाद जनपद में टोडरपुर ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह के बाद बंशीलाल की ब्लाक प्रमुखी भी अविश्वास प्रस्ताव की भेंट चढ़ गई। बंशीलाल को कुर्सी से हटाने के बाद सत्ताधारियों की निगाहें बावन की ब्लाक प्रमुखी बराबर लगी हुई है लेकिन सपा के कद्दावर नेता का समर्थन हासिल होने के चलगे बावन ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को हिलाने में सत्ताधारियों के भी पसीने छूट रहे हैं।