आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए से तेलगूदेशम पार्टी अलग हो गई है । नई दिल्ली में पार्टी नेता वाई.एस. चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी ने मौजूदा सरकार के साथ बने रहने की भरसक कोशिश की । लेकिन एनडीए ने आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है । तेलगु देशम पार्टी के अलग होने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इससे उसे फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला । भाजपा का मानना है कि आंध्रप्रदेश में अब उसे अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिलेगा ।