सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करने को लेकर एनडीए से तेलगूदेशम पार्टी अलग

आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करने को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए से तेलगूदेशम पार्टी अलग हो गई है । नई दिल्‍ली में पार्टी नेता वाई.एस. चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी ने मौजूदा सरकार के साथ बने रहने की भरसक कोशिश की । लेकिन एनडीए ने आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है । तेलगु देशम पार्टी के अलग होने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इससे उसे फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला । भाजपा का मानना है कि आंध्रप्रदेश में अब उसे अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिलेगा ।