बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ- कीर्ती सिंह

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आर.आर. इंटर कॉलेज व बाल विद्या भवन स्कूल के प्रबंधक स्वर्गीय राकेश विक्रम सिंह की स्मृति पर आर0बी0एस0 स्पोर्ट्स गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिथि पूनम तिवारी (एशियन अंतर्राष्ट्रीय रेफरी), टूर्नामेंट कमेटी की सचिव कीर्ति सिंह, बाल विद्या भवन की उपप्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह ने स्वर्गीय राजेश विक्रम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि पूनम तिवारी ने टॉस किया सेंट जेवियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 10 ओवर में छह विकेट खोकर 57 रन बनाए। शीतल 35 रन बनाकर नाबाद रही जैयति ने 4 विकेट लिए जवाब में सेंट जेम्स की टीम मात्र 37 रन ही बना पाई और सेंट जेवियर्स की टीम ने 20 रनों से मैच जीत लिया। मैच में एम्पैरिंग रोहित सिंह व सबल सिंह ने तथा कमेंट्री और स्कोरिंग अखिलेश सिंह, रजत सिंह, अभय प्रताप सिंह ने की।
मैच के अंत में विद्यालय की प्रबंधक कीर्ति सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती। बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ का नारा देकर हरदोई में पहली बार गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिभागियों को बधाई दी
उसके उपरांत बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच का शुभारंभ अतिथि वीरेंद्र सिंह राठौर प्रधानाचार्य आर.आर. इंटर कॉलेज, कीर्ति सिंह, बाल विद्या भवन की उपप्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह, टीपी सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राकेश संगठन विस्तारक भाजपा ने स्वर्गीय राकेश विक्रम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने टॉस किया सेंट जेम्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 16 ओवर में छह विकेट खोकर 114 रन बनाए। अर्चिकय ने 34 रनों का योगदान दिया। जवाब में सेंट जेवियर्स की टीम में 115 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में एंपायर राघवेंद्र सिंह, दीपू कश्यप ने की कमेंट्री और स्कोरिंग अखिलेश सिंह, रजत सिंह, अभय सिंह ने की इस दौरान पूरा मैदा और दर्शकों से खचाखच भरा रहे।