वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया

अंकित सक्सेना बदायूँ-

आज दिनांक 05.09.2019 को शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में पहुँचकर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उझानी विनय कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे । शिक्षक दिवस डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर मनाया जाता है । महोदय द्वारा बच्चों को शिक्षक व शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया गया शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग मे तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक वह है जो उसे आऩे वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे । शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है । हमारे जीवन को उचित मार्ग पर ले जाने मे शिक्षकों का बहुत योगदान होता है, शिक्षक हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं, सही-गलत मे परख करना सिखाते हैं । हमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करना चाहिए जो हमे एक आदर्श नागरिक बनाते हैं, मेरी ओर से सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं । तत्पश्चात महोदय द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया व सभी आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मिष्ठान वितरित किया गया ।