एसपी के आदेश पर दर्ज की गई किशोरी के अपहरण रिपोर्ट

 सुरसा थाने में एक महिला व उसकी पुत्री समेत एक युवक के विरुद्ध एसपी के आदेश के बाद किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है । एसपी विपिन कुमार मिश्र के आदेश के बाद लिखी गयी रिपोर्ट में महिला का आरोप है कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री को सेमरा चौराहा से सर्वेश निवासी नेवादा सुरसा की पत्नी व पुत्री आरती ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर जबरिया जीप में डालकर उठा ले गए। जब पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो उसने एसपी के पास पहुंचकर गुहार लगाई।एसपी के आदेश के बाद सुरसा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।