कच्छा बनियान गैंग का खौफ़, कई लोगों को बंधक बनाकर पीटा

राज चौहान: हरदोई-


  • कोढवा में बंधक बनाकर 2 घरों में कच्छा बनियान गैंग ने डाका डाला ।
  • कइयों को पीटा और की फायरिंग ।
  • शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला ASP मौके पर ।
  • उक्त प्रकरण में स्थानीय थाने पर मु०अ०स० 234/17 की धारा 393/395 में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
  • विवेचना करने की जानकारी दी गई है।