उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज इलाके में यू.पी. ए.टी.एस तथा संदिग्ध के बीच मुठभेड़ जारी है । संदिग्ध का नाम सैफुल बताया जा रहा है । आतंकियों की संख्या दो होने की आशंका जताई जा रही है । ए.टी.एस के आई.जी मौके पर मौजूद हैं तथा ए.टी.एस व आतंकी के बीच पिछले डेढ़ घण्टे से मुठभेड़ जारी है ।
विस्तृत खबर कुछ देर में….