सशस्त्र सीमा बल की 14 वीं बटालियन पर आतंकवादी हमला

जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सीमा बल की 14 वीं बटालियन पर अभी कुछ देर पहले आतंकवादियों ने हमला कर दिया है । हमले में कई जवानों के घायल होने की ख़बर है । जिस फौजी दस्ते पर हमला हुआ है वह बनिहाल टनल की सुरक्षा में लगा है । यह हमला रामबान के नजदीक हुआ है । हमले में एक हेड कॉन्सटेबल के शहीद होने की भी खबर है ।