उत्तर प्रदेश के सोनाली में सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नसीर अहमद को गिरफ्तार किया है । नागरिकों और सुरक्षाबलों तथा विशेष कार्यबल के शिविर पर हम सहित कई हिंसक वारदातों में शामिल रहा यह आतंकी सितम्बर 2003 से पाकिस्तान में रह रहा था । ऐसा लगता है कि इसे एक विशेष अभियान के तहत भारत भेजा गया है । सशस्त्र सीमा बल ने कहा है कि नसीर को बनिहाल और जम्मू-कश्मीर से सटे इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया है।